कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के बलुआ पंचायत अंतर्गत डीह रटनी गांव में गत रात्रि को आग लगने से तीन परिवार का सात घर जलकर राख हो गया है। आग की भयावता इतनी प्रचंड थी,की देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया घर से कुछ भी सामग्री निकालने का मौका नही मिला। वहीं आग से अपने पालतू पशुओं को बचाने के क्रम में एक पशुपालक धनेश्वर महतो आंशिक रूप से जख्मी हो गया जिसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इस संदर्भ मे पूर्व पंसस प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने बताया की बलुआ पंचायत के डीह रटनी गांव में सवा दस बजे रात्रि के करीब एक ही परिवार के जागेश्वर महतो,धनेश्वर महतो और पीतांबर महतो के घर आग लग गई। ग्रामीणों व अग्नि शामक वाहन के द्वारा आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिसमे देखते ही देखते घर मे रखा अनाज,कपड़ा,फर्नीचर आदि सब कुछ जल गया साथ ही चार गाय भी आग की चपेट में आने से जख्मी हो गया है। जिसमे एक गाय की मौत हो गई है।
















