Home #katihar प्राथमिक विद्यालय निशहरा में हो रहे भवन निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने...

प्राथमिक विद्यालय निशहरा में हो रहे भवन निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका…

73
0

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रौनिया पंचायत के निशहरा गांव में स्थित नया प्राथमिक विद्यालय निशहरा के परिसर में इन दोनों भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें तीन कमरा तथा एक ऑफिस का निर्माण कार्य हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो भवन निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है, जिस कारण मंगलवार को स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने भवन निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण कार्य से संबंधित योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है,और निर्माण कार्य शुरू कर दी गई।स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है,कि ठेकेदार के द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें पिलर में परने वाले सरिया में कटौती किया जा रहा है।भवन के निर्माण कार्य में पिलर में एक ही सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान स्थल पर जेई  भी उपस्थित नहीं रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह विद्यालय अवस्थित है,वह जगह काफी नीची जिस कारण बारिश के मौसम में हर वर्ष विद्यालय के चारो बगल पानी लग जाता है । जिस तरह से स्कूल के भवन निर्माण मे पिलर में एक ही सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है।ऐसे में भवन की स्थिति कुछ ही समय में खराब हो जाएगी। स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं,इस तरह के अनियमितता भरी निर्माण कार्य और बिना ठोस पिलर के भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा में स्कूल की भवन क्षतिग्रस्त हो सकती है।बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से भवन निर्माण कार्य बिल्कुल भी सही नहीं है। वही ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कार्य स्थल पर विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचते हैं, और हम लोगों को निर्माण कार्य का एस्टीमेट नहीं बता देते हैं, तब तक भवन निर्माण कार्य बंद रहेगी।वहीं इस संबंध में विभागीय जेई रवि कुमार ने बताया कि स्कूल के भवन निर्माण कार्य में स्टीफनर का प्रावधान है।जिसमे पीछे और कॉर्नर के पिलर में 12 एमएम का एक सरिया का इस्तेमाल किया जाना है। स्कूल भवन कार्य के निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नही बरती जाएगी।ग्रामीणों को स्कूल भवन कार्य का अवलोकन करा कर संतुष्ट किया जाएगा।।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here