कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड मे बीसीसी बघवाकोल भट्ठा के मैदान मे नाइट लोग बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन पूर्व प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार मंडल एवं हृदय नारायण उरांव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर इन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन सरहानीय है। खेल मानव जीवन में जरूरी है। खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमताओं का विकास होता है। साथ ही आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है। वहीं आयोजकों ने बताया की इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रहा है। पहला मैच बघवाकोल और नारियल बाड़ी के बीच खेला गया जिसमे बघवाकोल ने नारियल बाड़ी को 17 रन से पराजित किया। इस मौके पर मुन्ना टोप्पो,अभिषेक टोप्पो,रघुवीर कुमार,बसंतलाल उरांव,मो असफाक सहित अन्य लोग मौजूद थें।
















