
कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड के दुर्गा मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा। इस भागवत कथा मे वृंदावन से कथा वाचक श्री प्रेमाचार्य पीतांबर जी महाराज पधार रहे हैं। आयोजकों ने बताया की भागवत कथा का शुभारंभ 26 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ किया जायेगा जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा मे शामिल होंगे। भागवत कथा को लेकर हसनगंज प्रखंड सहित पड़ोसी प्रखंड कोढ़ा व डनखोरा,कदवा,पूर्णिया सदर सहित कई क्षेत्रों से लाखों की संख्या मे श्रद्धालु जुटते हैं। भागवत कथा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल व्याप्त है। वहीं भागवत कथा के आयोजन को लेकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया है। ताकि जन जन तक कथा के आयोजन को लेकर संदेश पहुंचाया जा सके। बता दें की गत वर्ष हसनगंज प्रखंड में पहली बार भागवत कथा के आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। श्रद्धालुओं की भीड़ से जगह कम पड़ गई थी। जिसको ध्यान मे रखते हुए इस वर्ष आयोजक विशेष तैयारी में जुट गए हैं। ताकि कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना नही पड़े।
















