कटिहार प्राणपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 निवासी स्वर्गीय गिरजा शंकर रजक की 24 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी ने बीते बुधवार की रात्रि फांसी के फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना की जानकारी पाकर स्थानीय ग्रामीणों की भी जुट गई। स्थानीय चौकीदार के द्वारा घटना की जानकारी प्राणपुर पुलिस को दी गई। सूचना पाकर प्राणपुर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल कटिहार भेज दिया है। मृतिका की मां आरती देवी ने बताई की बुधवार को कहीं काम से हम गए हुए थे। मेरी बेटी और दो छोटे छोटे बच्चे घर में थे। रात्रि के लगभग 9:30 बजे बेटी से बात फोन पर किए सब ठीक-ठाक था। सुबह उक्त घटना की जानकारी मिली हैं। उक्त घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। घटना के संबंध में प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यूडी कांड दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
















