Home #katihar राजवाड़ा पंचायत स्थित मां बम काली मंदिर मे संकीर्तन को लेकर तैयारी...

राजवाड़ा पंचायत स्थित मां बम काली मंदिर मे संकीर्तन को लेकर तैयारी जोरो पर

40
0


हसनगंज प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा पंचायत स्थित प्राचीन मां बम काली मंदिर प्रांगण मे तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन की तैयारी जोरो पर है। राजवाड़ा ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित भव्य संकीर्तन को लेकर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव राय,सचिव पवन चौबे,विशाल राय,विनय राय,जयशंकर राय,अनंत शयनम,पीयूष भानु,रितेश राय,शुभम राय,विक्रम यादव,सुभाष राय,अशोक साह,संजय चौबे,सहदेव ऋषि आदि ने बताया कि पंचायत स्थित माता बम काली की महिमा अपरंपार है। राजवाड़ा ग्राम वासियों के सहयोग से पूर्व से 72 घंटे का संकीर्तन का आयोजन होते आ रहा है। जिसके निहित इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण मे तीन दिवसीय 72 घंटे तक का संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 21 अप्रैल को काली घाट दीवानगंज से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन मां बम काली मंदिर पहुंचने के उपरांत किया जाएगा। वहीं 22 अप्रैल से संकीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा जिसका समापन 25 अप्रैल को किया जाएगा। इस हरिनाम संकीर्तन में 22 और 23 अप्रैल की रात्रि को बंगाल के रासलीला पार्टी द्वारा कृष्ण लीला का भी आयोजन किया जाएगा साथ ही 24 अप्रैल की रात्रि सुनील छैला बिहारी द्वारा भक्ति जागरण प्रस्तुत किया जाएगा। संकीर्तन को लेकर करीब करीब सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बता दें कि मां बम काली मंदिर मे संकीर्तन के मौके पर दूर दराज से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। इससे मेला जैसा नजारा देखने को मिलता है। जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए कई झुला सहित अन्य दुकानें भी सजती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here