जोगबनी के नेपाल सीमा से सात लाख नेपाली रुपए के साथ जोगबनी के व्यक्ति को नेपाल पुलिस ने शुक्रवार के दोपहर में गिरफ्तार किया है। मोरंग पुलिस प्रवक्ता डीएसपी वेदप्रकाश जोशी के हवाला के रुपए के साथ गिरफ्तार किए गए नागरिक की पहचान 50 वर्षीय सुधीर श्रीवास्तव के रूप में हुई वही यह कार्यवाही दोपहर 2:15 बजे इलाका पुलिस कार्यालय रानी की टीम के द्वारा श्रीवास्तव को विराटनगर महानगरपालिका वार्ड संख्या 15 स्थित हनुमान मंदिर के समीप से गिरफ्तार करने की बात प्रवक्ता जोशी ने कही है। इनके अनुसार नेपाली बाइक संख्या को 18प 4179 पर सवार रहे श्रीवास्तव को हिरासत में ले कर जांच के दौरान 7लाख नेपाली रुपए बरामद किया गया है। श्रीवास्तव के साथ से बरामद नेपाली 500 के 400 व एक हजार के 500 नोट बरामद किया गया है। बरामद रुपए कहा से लाया है इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दे पाया जिसके बाद मोटरसाइकल सहित गिरफ्तार कर इलाका पुलिस कार्यालय रानी में रख अनुसंधान किया जा रहा है । प्रवक्ता जोशी के अनुसार श्रीवास्तव को पूछताछ के बाद आवश्यक अनुसंधान एवं आगे की कार्यवाही के लिए राजस्व अनुसंधान कार्यालय इटहरी को सुपुर्द किए जाने की बात कही है।