Home #katihar हिंदू समुदाय पर हमलों को लेकर विश्व हिंदू परिषद  और बजरंग दल...

हिंदू समुदाय पर हमलों को लेकर विश्व हिंदू परिषद  और बजरंग दल में जबरदस्त आक्रोश

28
0

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हुए हिंसक घटनाक्रम और हिंदू समुदाय पर हमलों को लेकर विश्व हिंदू परिषद  और बजरंग दल में जबरदस्त आक्रोश है। कटिहार के शहीद चौक पर बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन करते हुए राजेंद्र स्टेडियम से दोनों संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में मुस्लिम भीड़ द्वारा हिंसा की गई, जिसमें सैकड़ो हिंदू घरों, दुकानों और मंदिरों को निशाना बनाकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई। उन्होंने दावा किया कि इस हिंसा में तीन हिंदू नागरिकों की हत्या, सैकड़ों लोगों के घायल होने और महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी गंभीर घटनाएं भी सामने आई हैं। हिंदू संगठनों ने कहा कि इन घटनाओं के बाद मुर्शिदाबाद जैसे इलाकों से सैकड़ों हिंदू परिवारों को पलायन करना पड़ा। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार हिंदू विरोधी है और बार-बार के हमलों से यह स्पष्ट है कि एक सुनियोजित तरीके से बंगाल को हिंदू विहीन बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। संगठनों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शासन व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, और सरकार जिहादी भीड़ के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और वहां रह रहे हिंदू समुदाय की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रान्त सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कटिहार,ज़िला सह मंत्री प्रीतम प्रताप सिंह,विहीप सह मंत्री अभय कुमार जी, जिला संयोजक राणा सोनी` पवन पोद्दार जी,जिला सेवा प्रमुख विष्णु शांडिल्य,जिला संपर्क प्रमुख राजेश राज ,जिला सह संयोजक राहुल पाण्डेय, अखाड़ा प्रमुख राहुल सिंह, गोरक्षा प्रमुख राहुल कुमार, जिला मिलन केंद्र प्रमुख रंजन साह ‘मठ मंदिर प्रमुख रोशन झा, आंनद तिवारी,नगर संयोजक कुमार हर्षित,रवि झा, प्रणव,कुणाल,पंकज यादव, आयुष, मोनू गुप्ता,सोनू पोद्दार, संजय ,दीपक,जिला सह मंत्री राजीव भगत जिला सह सुरक्षा प्रमुख राना सिंह डंडखोरा संयोजक मननजय झा समेली संयोजक जोशी यादव रौतारा संयोजक ललित चौहान मनिहारी संयोजक रंजित ठाकुर राज पासवान प्रमोद मंडल नगर सह बालोपासना प्रमुख –  बादल रमानी मौजूद नगर सह मिलन केंद्र प्रमुख- विक्की कुमार महजुद थे।








LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here