फोटो 01शिलान्यास कार्यक्रम मे उपस्थित अधिकारी 02शिलान्यास करती गरिमा नौटियाल
जोगबनी सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के कोशी प्रदेश के मोरंग जिले के सुन्दरहरैंचा में भारत सरकार के सहयोग से भारत की जनता के तरफ से निर्माण होने वाले श्री पंचायत माध्यमिक विद्यालय के नए भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की द्वितीय सचिव गरिमा नौटियाल, कोशी प्रदेश के सामाजिक विकास मंत्री पंचकर्ण राय, सुन्दरहरैंचा नगरपालिकाके मेयर केदार प्रसाद गुरागाईं के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, मेत्री संघ संस्था के पदाधिकारी, नेपाल सरकार के कर्मचारी , विद्यालय के शिक्षक, छात्र व बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
2.81 करोड़ की लागत से भवन का हो रहा निर्माण
बता दें कि भारत की जनता के तरफ से भारत सरकार की आर्थिक सहायता में नेपाल-भारत विकास सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत इस भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसकी कुल लागत 2.81 करोड़ होगी। भारत सरकार के अनुदान के अंतर्गत इस भवन में तीन तल्ले की स्कूल भवन तथा पठन पठान से संबंधित अन्य सुविधाएं से लैस होगी । वहीं इस परियोजना को एक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (HICDP) के रूप में लिया गया है, और इसे सुन्दरहरैंचा नगरपालिका के माध्यम से कार्यान्वयन किया जा रहा है।
1965 में हुई थी विद्यालय की स्थापना
जानकारी के अनुसार श्री पंचायत माध्यमिक विद्यालय की स्थापना 1965 में हुई थी। जहां नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई होती है। वर्तमान में विद्यालय में लगभग 750 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जिनमें से 60 प्रतिशत छात्राएं हैं।
इस निर्माण को लेकर मंत्री, नगर प्रमुख, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने नेपाल के लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बनने वाला यह नया स्कूल भवन विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण प्रदान करेगा और क्षेत्र में शिक्षा के समग्र विकास में योगदान देगा।
573 से अधिक परियोजनाओं पर भारत सरकार कर रही है काम l
सन 2003 से अब तक भारत सरकार ने नेपाल में विभिन्न क्षेत्रों में 573 से अधिक HICDP परियोजनाओं पर कार्य किया है, जिनमें से 495 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। इनमें से 91 परियोजनाएं कोशी प्रदेश में हैं, जिनमें 16 परियोजनाएं मोरंग में स्थित हैं। इसके अतिरिक्त, भारत सरकार ने नेपाल के विभिन्न अस्पतालों, स्वास्थ्य चौकी और शैक्षिक संस्थानों को 1009 एम्बुलेंस और 300 स्कूल बसें उपहारस्वरूप प्रदान की हैं। इनमें से कोशी प्रदेश को 146 एम्बुलेंस व 48 स्कूल बसें, तथा मोरंग जिले को 21 एम्बुलेंस और 15 स्कूल बसें दी गई हैं।