56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बथनाहा के जवानों ने एक विशेष सूचना के आधार पर बाह्य सीमा चौकी ‘ए’ समवाय फुलकाहा के अंतर्गत गांव कोशिकापुर में एक बड़ी तस्करी को रोका।भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 187/1 के पास, भारत की ओर लगभग 200 मीटर अंदर, SSB की विशेष गश्त टीम ने निम्नलिखित वस्तुएं जब्त कीं
- अंग्रेजी शराब मैक डॉवेल (375 मिली x 15 बोतलें) = 5.625 लीटर
- अंग्रेजी शराब मैक डॉवेल संख्या-1 (180 मिली x 1 बोतल) = 180 मिली
- नेपाली शराब दिलवाले (300 मिली x 900 बोतलें) 270 लीटर
- एक मोटरसाइकिल, जिसे नेपाल से भारत लाया जा रहा था
SSB की सतर्क टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी वस्तुओं को जब्त किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद संबंधित विभाग को सौंप दिया। यह कार्रवाई SSB की सतर्कता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो सीमाओं की सुरक्षा और तस्करी रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।