Home #India #Nepal border एसएसबी 56 वीं वाहिनी में रक्तदान शिविर का आयोजन

एसएसबी 56 वीं वाहिनी में रक्तदान शिविर का आयोजन

4
0

रक्तदान के बढ़ावा देने के उद्देश्य से 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देश में बथनाहा मुख्यालय स्थित चिकित्सालय में सदर अस्पताल अररिया द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।इस आयोजन पर कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम ने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं, क्योंकि यह किसी का जीवन बचाने का सबसे बड़ा जरिया है। रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं, उसे नया जीवन दे सकते हैं। यह एक पुण्य का काम है, जिससे दूसरों को खुशी मिलती है और हमें भी संतोष मिलता है।उक्त रक्तदान शिविर में वाहिनी के 13 कार्मिकों ने रक्तदान किया । इस शिविर में सदर अस्पताल अररिया की मेडिकल टीम से श्री जितेन्द्र प्रसाद नोडल चिकित्सा पदाधिकारी, श्रीमति नाजिया प्रवीण, श्री बादल कुमार साह,मो.इसमाईल,श्री नितेश कुमार, श्री सुनील कुमार गुप्ता एवं 56वीं वाहिनी चिकित्सालय के डॉ. एच के शिन्दे कमांडेंट (चिकित्सा),श्री मदन मोहन भट्ट उप-कमांडेंट, तथा वाहिनी चिकित्सालय के अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here