Home #katihar Mediation “ For the Nation” 90 Days’ drive to settle cases अभियान

Mediation “ For the Nation” 90 Days’ drive to settle cases अभियान

7
0

आज दिनांक 09.07.2025 को माननीय सर्वोच्च न्यायलय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नयी दिल्ली के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार श्री रणवीर सिंह के अध्यक्षता में न्याय सदन, व्यव्हार न्यायालय , कटिहार परिसर में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं प्रशिक्षित मध्यस्थो की बैठक आहूत की गयी जिसमे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नयी दिल्ली द्वारा प्रायोजित Mediation “ For the Nation” 90 Days’ drive to settle cases अभियान के तहत सभी सभी न्यायिक पदाधिकारीगण को मध्यस्थता हेतु अधिक से अधिक वादों को मध्यथता केंद्र कटिहार में भेजने हेतु प्रेरित किया गया l बैठक में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार श्री रणवीर सिंह के द्वारा वादों के निष्पादन हेतु मध्यस्थता को सबसे बेहतर विकल्प बताया गया l साथ ही प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायलय, कटिहार श्री मति धृति जसलीन शर्मा द्वारा सभी प्रशिक्षित मध्यस्थों को इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता हेतु वादों को समय सीमा के भीतर समाधान कर प्रतिवेदन सम्बंधित न्यायलय को भेजने हेतु निर्देशित किया गया l बैठक के दौरान सभी प्रशिक्षित मध्यस्थों को प्रमाण पात्र वितरित किया गया तथा अभियान से सम्बंधित SOP की प्रति भी हस्तगत कराया गया l यह अभियान Mediation “ For the Nation” 1 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक चलाया जायेगा l सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कटिहार कमलेश सिंह देऊ ने कहा कि इस अभियान के तहत कटिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में मध्यस्थता के प्रचार-प्रसार हेतु विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया जायेगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here