Home #Katihar rail mandal नशाखुरानी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य के साथ तीन मोबाइल चोर को...

नशाखुरानी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य के साथ तीन मोबाइल चोर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

45
0

आरपीएफ ईस्ट पोस्ट के इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में कटिहार स्टेशन पर गुप्त सूचना पर विशेष अभियान के तहत नशाखुरानी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य के साथ तीन मोबाइल चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में आरपीएफ के ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार ने बताया कि कटिहार स्टेशन के वीआईपी गेट स्थित आरआरआई केबिन के पास से मालदा पश्चिम बंगाल निवासी 36 वर्षीय सलमान सब्जी को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से आरपीएफ ने 3 पत्ता नशीला दवाई, बिस्किट, फ्रूटी आदि बरामद किया है जो स्टेशन पर किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। जो पूर्व में भी जेल जा चुका है।
वही आरपीएफ ने कटिहार जिला निवासी 22 वर्षीय विकास कुमार , 13 वर्षीय राकेश कुमार और नाबालिक नीतीश कुमार नामक तीन मोबाइल चोर को यात्री के चोरी के 10 मोबाइल फोन के साथ रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि ये लोग मोबाइल चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य है जो नाबालिक बच्चें के हाथ से स्टेशन और ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल चोरी करवाते है। वही आरपीएफ द्वारा पकड़े गए सभी व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। बाद में रेल पुलिस द्वारा रेल थाना में अलग अलग दो मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियो को रेलवे न्यायालय में पेश किया गया जहां प्रभारी रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियो को जेल भेज दिया गया।
गोरतलब है आरपीएफ ईस्ट पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में नियमित रूप से स्टेशन व रेल परिसर में सघन चेकिंग अभियान जारी है।
इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ सुरक्षा विभाग के कई अन्य सहायक अधिकारी और जवान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here