जोगबनी सीमा से 8 लाख की तस्करी की दवा बरामद एक गिरफ्तार, नेपाल पुलिस की कार्यवाही,भारतीय नंबर की मोटर साइकिल भी जब्त
जोगबनी के भारत नेपाल सीमा से नेपाल पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह भारत से नेपाल ले जाई जा रही दवा की बड़ी खेप बरामद किया है। जिला पुलिस कार्यालय
मोरंग के पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी कोपिला चुड़ाल के अनुसार यह कार्यवाही सीमा क्षेत्र के दरैया से की गई है जिसमें स्थानीय 26 वर्षीय सिकंदर यादव को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी चुडाल के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 4:40 बजे दरैया से नेपाल भारतीय नंबर की मोटर साइकिल पर अवैध तरीके से तस्करी कर नेपाल ला रहे 4 कार्टून दवा इलाका पुलिस कार्यालय रानी के इंस्पेक्टर कविन राई के टिम ने जब्त किया है। जिसमें भारतीय मोटर साइकिल के पंजीकरण संख्या BR 38 H 2227 को भी जब्त की है। डीएसपी चुडाल ने बताया कि ओमेगाटाइम कैप्सूल के 4 कार्टन (230 पैकेट), प्रोकल डी टैबलेट की 47 पैकेट, ट्रकमैकल एम टैबलेट की 792 पैकेट जब्त की गईं।
उनके अनुसार, प्रत्येक डब्बे में 30 दवा के पत्ते है। चुड़ल ने बताया कि इसकी कीमत भारतीय रुपए में अंकित दर के अनुसार 790,300 रुपये है । दवा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किए गए यादव को इलाका पुलिस कार्यालय रानी में रखा गया है। डीएसपी चुडाल ने बताया कि गिरफ्तार
यादव पुलिस को देखते ही दवा फेंककर भाग गया था। जब वह भाग रहा था, पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे गिरफ्तार किया है।