Home #India #Nepal border बॉर्डर यूनिटी रन को सफल बनाने के लिए एसएसबी 56 वीं वाहिनी...

बॉर्डर यूनिटी रन को सफल बनाने के लिए एसएसबी 56 वीं वाहिनी में बैठक आयोजित

2
0

56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कार्यक्षेत्र “सी” समवाय जोगबनी में शाश्वत कुमार (भा.पु.से.) कमांडेंट की उपस्थिति में आगामी होने वाली बॉर्डर यूनिटी रन को सफल बनाने के लिए बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के परिचय से हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे 56वीं वाहिनी के कमांडेंट महोदय ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत–नेपाल सीमा पर एकता और जागरूकता का संदेश देने वाला है, इसलिए सभी संस्थाओं, स्थानीय संगठनों और नागरिकों को मिलकर सहयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि मैराथन जोगबनी बीसीपी गेट से शुरू होकर आईसीपी गेट तक आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में दो से तीन कैटेगरी रखने की योजना है, जिसमें पदयात्रा भी शामिल होगी। प्रतिभागी अपनी सुविधा के अनुसार शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बना सकेंगे।
रन फॉर यूनिटी में स्कूली छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों, खेल संस्थाओं, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवकों और नागरिक भी भाग ले सकेंगे । पूरा आयोजन राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना से ओत-प्रोत रहोगा , जिसमें यह संदेश दिया जा सकेगा कि भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है।
बैठक में कमांडेंट महोदय के अलावा उप-कमांडेंट मदन मोहन भट्ट , हर्षित कुमावत, जोगबनी प्रभारी चंदन कुमार और एसएसबी के अन्य अधिकारी और जवान, नगर परिषद के सिटी मैनेजर सफी अहमद, वार्ड पार्षद प्रभात सिंह, मोहम्मद बद्दू, मिस्टी सिंह, विक्रम सिंह, मोहम्मद निसार, रियाजुद्दीन, मिट्ठू सोनी, पंकज मंडल, मोहम्मद मसलेउद्दीन सहित कई लोग मौजूद रहे।
बैठक के दौरान उपस्थित पत्रकारों से भी सुझाव लिए गए, ताकि कार्यक्रम को बेहतर और व्यापक रूप दिया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here