Home #India #Nepal border अढ़ाई लाख भारतीय मुद्रा के साथ यूपी का युवक नेपाल सीमा में...

अढ़ाई लाख भारतीय मुद्रा के साथ यूपी का युवक नेपाल सीमा में गिरफ्तार

3
0

जोगबनी से नेपाल के तरफ भारतीय मुद्रा ले कर जो रहे एक भारतीय नागरिक को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के डीएसपी कोपिला चुड़ाल के अनुसार यह कार्यवाही भारत नेपाल सीमा के रानी सीमा के एक नंबर बैरियर के समीप की गई है हिरासत में लिए गए नागरिक की पहचान उत्तरप्रदेश के 25 वर्षीय मनिष यादव के रूप में हुई है प्रवक्ता कोपिला चुड़ाल के अनुसार भारत से नेपाल पैदल प्रवेश किए उक्त व्यक्ति को शंका के आधार पर चेकिंग के दौरान 500 के 500 नोट कुल दो लाख पचास हजार रुपए बरामद किया गया है जिसके बाद इलाका पुलिस कार्यालय रानी में रख कर अनुसंधान पश्चात आगे की कार्यवाही के लिए राजस्व अनुसंधान कार्यालय इटहरी भेज दिया गया है, बता दें कि नेपाल में 100 से ऊपर के भारतीय मुद्रा पर प्रतिबंध है लेकिन नेपाल सीमा पर रहे सभी मणि एक्सचेंज काउंटर पर से ही 500 भारतीय मुद्रा का कारोबार होता है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती ऐसे में कभी कभार भारतीय नागरिक 500 के नोट मिल जाने के बाद कई तरह के परेशानी का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here