Home #katihar कटिहार में नए एसपी शिखर चौधरी ने संभाला कार्यभार, कानून-व्यवस्था और महिला...

कटिहार में नए एसपी शिखर चौधरी ने संभाला कार्यभार, कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को बताया प्राथमिकता

0
3

बिहार के कटिहार जिला के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिखर चौधरी ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पत्रकारों से पहली बार रूबरू होते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया।

एसपी शिखर चौधरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करना है। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों पर कठोर कार्रवाई करना उनकी प्राथमिक प्राथमिकताएं होंगी।

उन्होंने बताया कि जिले में रात्रि गश्ती और दवा गश्ती को और तेज किया जाएगा। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में पारदर्शी जांच की जाए।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसपी ने कहा कि पूरे शहर का निरीक्षण किया जाएगा। जहां सुधार की आवश्यकता होगी, वहां जरूरी बदलाव किए जाएंगे ताकि लोगों को राहत मिल सके।

महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि महिला पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि वे संवेदनशीलता के साथ हर मामले में त्वरित कार्रवाई कर सकें।

एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखना ही उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here