Home #katihar पहलगाम के बर्फीले रास्तों से बाबा बर्फानी की गुफा तक — कोढ़ा...

पहलगाम के बर्फीले रास्तों से बाबा बर्फानी की गुफा तक — कोढ़ा के श्रद्धालुओं ने सावन के पहले सोमवार को किए पुण्यदर्शन

0
7

श्रद्धा, संकल्प और साहस की मिसाल बने कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के अमरनाथ यात्री, जिन्होंने सावन के प्रथम सोमवार को हिमालय की कठिन घाटियों और बर्फीली हवाओं को पार कर बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।
यात्रा में शामिल मिथुन पूर्वे, चंदन पोद्दार, उदय कुमार, बिट्टू बिहारी, छोटू पोद्दार, शंकर कुमार और बंकू चौधरी ने न सिर्फ कठिनाई भरे रास्तों को पार किया, बल्कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य, सामाजिक समृद्धि और जनकल्याण की कामना भी बाबा भोलेनाथ से की।

कोढ़ा के गोपी कुमार ने भावुक होकर बताया,

पहलगाम के रास्ते से बर्फीली हवाओं और फिसलन भरे ट्रेक को पार करते हुए बाबा की गुफा तक पहुँचना किसी तपस्या से कम नहीं था। सावन के पहले सोमवार को दर्शन पाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।”

वहीं बंकू चौधरी, जो पहली बार इस यात्रा पर निकले थे, उन्होंने कहा —

यह मेरा पहला अनुभव था। सावन के पावन महीने में बाबा बर्फानी का दुर्लभ दर्शन पाकर आत्मा तक शुद्ध हो गई। यह क्षण जीवन भर स्मरणीय रहेगा।”

बिट्टू बिहारी ने यात्रा की कठिनाइयों का जिक्र करते हुए कहा,

तेज बारिश, ठंडी बर्फीली हवाएं, फिसलन भरे चढ़ाई और ऊंचे पर्वत — सब कुछ पार कर हमने बाबा बर्फानी की गुफा में सोमवारी के दिन प्रवेश किया। साथियों की एकजुटता और भोलेबाबा की कृपा से यह संभव हुआ।”

पूरे दल ने बाबा से बिहार के युवाओं की तरक्की, किसानों की समृद्धि, और सामाजिक सौहार्द की विशेष कामना की। इन यात्रियों की यात्रा न केवल आध्यात्मिक रही, बल्कि एकता, साहस और आस्था की मिसाल बन गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here