कटिहार में पुनः स्थापित हो फूड इंस्पेक्टर कार्यालय: कैट
कॉन्फ्रेंडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के अध्यक्ष भुवन अग्रवाल ने राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार जी का फूल का बुके देखकर स्वागत किया । कैट के जिला महासचिव रंजीत जयसवाल ने बताया कि जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा जी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोग के अध्यक्ष से फूड इंस्पेक्टर कार्यालय की पुनः स्थापना हो कटिहार में ताकि शहर में बिक रहे अधिकांश मिलावटी खाद्य सामग्री पर अंकुश लग सके इसकी मांग कैट के जिला अध्यक्ष भुवन अग्रवाल द्वारा की गई। आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार जी ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि शीघ्र ही इस पर पहल की जाएगी। ज्ञातव्य हो की पूर्व में कटिहार में सदर अस्पताल के आहता में इनका कार्यालय हुआ करता था फिर कटिहार से उठकर यह पूर्णिया चला गया और वर्तमान में यह भागलपुर से संचालित होता है कटिहार जिला की एक अच्छी खासी आबादी है इससे यहां के व्यापारियों एवं आम जनता को भी काफी परेशानी हो रही है कैट के उपाध्यक्ष प्रेम राय,नरेश शर्मा ,कार्यसमिति सदस्य नवीन मेघानी ,रिंकू मिश्रा, संतोष गुप्ता हर्षवर्धन मोहम्मद मुस्तफा, सौरभ कुमार, राकेश यादव बबई भट्टाचार्य अनिल यादुका डॉ अनवर आलम एवं उपस्थित व्यवसाईयों ने कटिहार में पुन: कार्यालय स्थापित हो इसकी जरूरत को बताया। इस अवसर पर कटिहार के प्रसिद्ध व्यवसायी शिव प्रकाश गाड़ोदिया राजेश चमड़ीया सहित जदयू के कई पदाधिकारी मौजूद थे।