Home #katihar शादी की खुशियाँ मातम में बदलीं: डीजे की चपेट में आने से...

शादी की खुशियाँ मातम में बदलीं: डीजे की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, कई घायल

46
0

एक खुशहाल शादी समारोह देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गया, जब डीजे की चपेट में आकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की वजह से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

बिहार के कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के महीनाथपुर पंचायत के बलधीम्मा गांव में शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब डीजे वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई बच्चे घायल बताया जा रहा है घटना कि जानकारी देते हुए मृतक कि पत्नी यसोदा देवी ने बताई कि वे लोग अपने भाई कि शादी मे शामिल होने के लिए चंपानगर मसुरिया से हम सभी परिवार महीनाथपुर पंचायत के बल धीम्मा गांव निवासी मंगलु कुमार की शादी में शामिल होने गांव आए थे। शादी स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बहालिया स्थान के पास डीजे वाहन के साथ सभी लोग पूजा करने के लिए गए थे इसी दौरान डीजे वाहन अचानक पीछे की ओर घर जाने लगा और अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। हादसे में जगन ऋषि और अर्जुन ऋषि की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अर्जुन ऋषि की पत्नी सुनीता देवी और जगन ऋषि की पत्नी यसोदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।हादसे में 2 से 3 बच्चे भी घायल हुए हैं। मृतक जगन ऋषि के चार बच्चे हैं—तीन लड़के और एक लड़की, वहीं अर्जुन ऋषि के तीन बेटे हैं। दुखद बात यह रही कि आज जिस लड़के की बारात निकलनी थी, उसी के जीजा की इस हादसे में जान चली गई।डीजे वाहन धीरेंद्र नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, जो नया टोला, छोटी प्रमानंदपुर का निवासी है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

गांव में गहरा मातम है और ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here