पटना उच्च न्यायालय द्वारा बिहार में खाली पड़े एक्साइज जज के कोर्ट में 44 नए एक्साइज जजों की पोस्टिंग की अधिसूचना शनिवार की रात्रि जारी कर दी है। जिस दौरान कटिहार कटिहार कोर्ट में हाल में ही पदस्थापित एडीजे संजय कुमार पांच को एक्साइज जज 1 और सौरभ सिंह को एक्साइज जज 2 बनाया गया है।
वही कटिहार में ही पूर्व से पदस्थापित न्यायिक दंडाधिकारी कविता कुमारी को कटिहार का नया एसडीजेएम बनाया गया है। जबकि औरंगाबाद में पदस्थापित न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार को कटिहार का नया रेलवे मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
















