Home #katihar निर्धन और मेधावी छात्रों को आईआईटी और नीट की निशुल्क तैयारी करवाएगा...

निर्धन और मेधावी छात्रों को आईआईटी और नीट की निशुल्क तैयारी करवाएगा स्वामी विवेकानंद इनोवेशन क्लासेस.

37
0

शहर के मिरचाइ बाडी स्थित स्वामी विवेकानंद इनोवेशन क्लासेस के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कटिहार शहर के सुदूर ग्रामीण इलाकों एवं शहरी क्षेत्र के कई मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इन सभी छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में जिले में उच्च अंक प्राप्त किया था। इस अवसर पर पीएम श्री नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर 90% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले दीपक कुमार, सागर कुमार माही कुमारी और 12वीं कक्षा के रोशन कुमार और शान कुमार को सर्वोच्च अंक के लिए विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया । स्वामी विवेकानंद इनोवेशन क्लास के निदेशक रमेश कुमार मिश्रा सहित कई शिक्षाविद भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बीएमपी उच्च विद्यालय, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, आदर्श उच्च विद्यालय , कटिहार हाई स्कूल आदि विद्यालयों के कई छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह अवसर पर अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक रमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करना सिर्फ मेधा का सम्मान नहीं है बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों के के मेधावी छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में उच्च सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने का एक सफल प्रयास है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बृजेश कुमार ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को जीवन में आने वाले चुनौतियां और मुश्किलों से लड़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने की अपील की। डॉ बृजेश कुमार ने कहा कि बिहार की मेधावी छात्र आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं।कटिहार के छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद इनोवेशन क्लासेस जैसे संस्थानों का मार्गदर्शन अगर प्राप्त हो तो यहां के छात्र भी आईआईटी और नीट की परीक्षाओं में अपना परचम लहरा सकते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए संस्थान के मुख्य प्रशासक बालाजी मिश्रा ने कहा कि कटिहार जिले के किसी भी छात्र-छात्रा को पैसे की कमी की वजह से पढ़ाई से मुंह मोड़ने की आवश्यकता नहीं। स्वामी विवेकानंद इनोवेशन क्लासेस आर्थिक दृष्टि से कमजोर परंतु मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आईआईटी और नीट की निशुल्क कोचिंग प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्थान के शिक्षक वरिष्ठ शिक्षक फूल कुमार झा योगेश झा आलोक कुमार गुप्ता एवं केंद्र प्रभारी स्वर्णालता झा का योगदान रहाप्रकाशनार्थ प्रेषित बालाजी मिश्रा. मुख्य प्रशासक. स्वामी विवेकानंद इनोवेशन क्लासेस मिर्ची बड़ी कटिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here