Home #katihar मवेशियों से लदा ट्रक जब्त, वाहन चालक गिरफ्तार

मवेशियों से लदा ट्रक जब्त, वाहन चालक गिरफ्तार

27
0

कटिहार जिला के रोशना थाना अंतर्गत लाभा महानंदा मध् निषेध चेक पोस्ट पर शुक्रवार सुबह को रोशना थाना की पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशियों से लदा ट्रक को जब्त किया है । रोशना थाना के सहायक अवर निरक्षक राममोहन सिंह उक्त चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे । वाहन चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक में लदा कुल 28 मवेशी को जब्त किया है । ज्ञात हो कि उक्त मवेशी से लदा ट्रक बिहार सीमा क्षेत्र को पार कर पश्चिम बंगाल राज्य की ओर जाने वाले थे । कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी जो ट्रक चालक है शाहनवाज करीम को गिरफ्तार किया है । सभी जब्त मवेशी व ट्रक को थाना लाया गया है ।बतादे की प्राणपुर के रास्ते प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार व शनिवार को बंगाल राज्य होते हुए मवेशी को बंगलादेश तक भेजा जाता है । बंगलादेश तक मवेशी को भेजने में कई मवेशी तस्कर की अहम भूमिका होती है । बंगाल – बिहार राज्य के सीमा क्षेत्र कुमेदपुर ,हरिश्चन्द्रपुर से बंगलादेश तक मवेशी को भेजते आसानी से देखा जा सकता है । शुक्रवार को रोशना पुलिस द्वरा हुई कारवाई से मवेशी तस्करों में हड़कंप मच गया है । इस संबंध में रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि लाभा चेक पोस्ट से मवेशी लदा एक ट्रक को जब्त किया गया है । जिसमे कुल 28 मवेशी लदा पाया गया है । चालक को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here