जनता दल यूनाइटेड बिहार व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के कटिहार महानगर अध्यक्ष के पद पर पार्टी द्वारा यशस्वी कुमार को दुबारा जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही पार्टी द्वारा प्रदेश में पूर्व से पदस्थापित शिव प्रकाश गाड़ोदिया, नरेश शर्मा, रवि महावार, रंजीत जायसवाल, शिव अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, करण कुमार सहित कई प्रदेश के पदाधिकारियों को पुनः प्रदेश में कमिटी में सचिव वो महासचिव आदि की जिम्मेदारी सौंपने पर पूर्व सांसद दुलाल गोवास्वी, बरारी विधायक विजय सिंह, जिला अध्यक्ष सूरज रॉय, नगर अध्यक्ष अमित कुमार साह, संजीव श्रीवास्तव , मुकेश कुमार, राजेश चमड़ियां, मनोज अग्रवाल, पंकज गुप्ता ने बधाई दी है। वही पुनः निर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा , प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष सह व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वैश्य समाज के गौरव ललन शर्राफ , प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद जी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया । महानगर अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि जदयू परिवार के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को वे विश्वास दिलाते है कि वे अपने राजनीतिक जीवन मे लोक और दल सेवा को हमेशा सर्वोपरि रखेंगे। वही श्री कुमार ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि तमाम लोगों का सहयोग और प्यार उन्हें पूर्व की भांति मिलता रहे और सब मिलकर बिहार में जनता दल यूनाइटेड के लिए एक नया कीर्तिमान् स्थापित करेंगे।