Home #Katihar rail mandal कटिहार RPF के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर मो. आरिफ का तबादला अलीपुरद्वार रेल मंडल

कटिहार RPF के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर मो. आरिफ का तबादला अलीपुरद्वार रेल मंडल

14
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (पी पी) के पद पर पदस्थापित मो आरिफ का कटिहार रेल से अलीपुरद्वार रेल में रूटीन तबादला हो गया है। वही स्थानांतरित रेल पी पी मो आरिफ की विदाई को लेकर डीआरएम कार्यालय में आरपीएफ द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे आरपीएफ के अधिकारी द्वारा माला पहनाकर तथा बुके व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें भावमिनी विदाई दी गई। आयोजित विदाई समारोह में आरपीएफ प्रभारी कमांडेंट मो फरीद अहमद ने कहां की कटिहार रेल में इनका कार्यकाल सराहनीय रहा है। अपने कार्यकाल में जिस निष्ठा के साथ पीपी मो आरिफ ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है, वह हमेशा यादगार रहेगा। स्थानांतरण एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत है किंतु किसी के बिछुड़ने पर कष्ट अवश्य होता है।
वही पीपी मो आरिफ ने कहा कि कटिहार पोस्टिंग उनकी काफी अच्छी रही। यहां टीम वर्क होता है ।वहीं कार्यक्षेत्र में सभी का उन्हें काफी सहयोग मिला। जिसके लिए वे सभी के आभारी है।
मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सीआईबी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सहित मंडल के इंस्पेक्टर सहित सुरक्षा के अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here