आज पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 25 मामले की सुनवाई की गई । जिसमें से 06 परिवार को समझा बूझकर बसा दिया गया । 02 नासमझ पति-पत्नी को थाना अथवा न्यायालय की सरल लेने की सलाह दी गई ।
मामले को सुलझाने में महिला थाना अध्यक्ष सह पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की संयोजक सुधा कुमारी अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह बबीता चौधरी जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई ।,
के हॉट थाना के रंगभूमि मैदान का एक युवक कटिहार जिले के सेमापुर बरारी बस्ती की लड़की से प्रेम करता था दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया था । लेकिन लड़का की मां इस बात पर अर गई कि यह मेरा इकलौता बेटा है ।मैं अपने पसंद की लड़की से शादी करऊंगी इसी वजह से यह संबंध विच्छेद हो गया ।लेकिन इन दोनों का प्रेम इतना गहरा था की लड़का अपनी मां के पक्ष में जाते हुए लड़की से शादी करने से इनकार कर गया । घर छोड़कर बाहर चला गया लेकिन लड़की की प्रेम और विश्वास
के कारण लड़की पक्ष ने इस मामले को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में लेकर आए । परामर्श केंद्र में नोटिस के माध्यम से लड़की के माता-पिता एवं भाई केंद्र पहुंचे केंद्र के समझाने पर शादी के लिए राजी थे । लड़के की मां के जिद के वजह से यह शादी नहीं हो पा रही थी । लेकिन परामर्श केंद्र के समझाने बुझाने पर उसकी मां शादी के लिए तैयार हो गई दोनों का कटिहार दुर्गा मंदिर में शादी संपन्न हुआ और आज दोनों पति-पत्नी के रूप में परामर्श केंद्र पहुंचे के सभी सदस्यों का पांव छूकर प्रणाम किया सदस्यों का आशीर्वाद लिए और उनकी सेवाओं के बीच खुशी का मिठाई बाटे । पति राहुल कुमार ने धन्यवाद देते हुए कहा कि आज परामर्श केंद्र की वजह से ही मेरा प्रेम विवाह सफल रहा मैं जीवन परेशानी नहीं रहूंगा नए दंपतियों के माथे पर हाथरस के आशीर्वाद दिए एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया