Home #Katihar rail mandal कटिहार में चतुर्थ जिला रैली का भव्य शुभारंभ, स्काउट-गाइड्स की चमकदार प्रस्तुति!

कटिहार में चतुर्थ जिला रैली का भव्य शुभारंभ, स्काउट-गाइड्स की चमकदार प्रस्तुति!

75
0

रेल, फोटो है।।

कटिहार रेलवे प्रभार संस्थान के प्रांगण में 16 मई से 19 मई तक चलने वाली चतुर्थ जिला रैली का शुभारंभ शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने विधिवत रूप से किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान स्काउट, गाइड एवं कब-बुलबुल के प्रतिभागियों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। रैली के दौरान कुल 8 शिविर लगाए गए हैं, जहां 120 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स लगातार तीन दिनों तक रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे।
आयोजित कार्यक्रम के संबंध में कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि हर संध्या 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं 18 मई को विशेष कैंप फायर कार्यक्रम का आयोजन होगा। वही रैली का समापन 19 मई को किया जाएगा।
यह कार्यक्रम हर वर्ष रेलवे स्काउट एंड गाइड संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है, जो युवाओं में नेतृत्व, सेवा और अनुशासन की भावना विकसित करता है।
आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार मिश्रा, आलोक कुमार, सामत पावल, अभिषेक कुमार, जयप्रकाश, कुमार सिंह, शिवप्रसाद राय, सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार राम, रोहित, नैना कुमारी, निभा कुमारी, बुलबुली, अन्नपूर्णा, दीपक कुमार, तनवीर आलम, अंकित कुमार, सुजीत कुमार, महावीर, अमित कुमार, चंचल कुमार, सोनू, मनीष सहित कई अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, एसीएम जितेंद्र सिंह समेत कई वरिष्ठ रेल अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here