रेलवे सुरक्षा बल ने विशेष अभियान के तहत गुरुवार को ट्रेन नंबर 55703 मालदा कटिहार पैसेंजर ट्रेन से चार व्यक्ति सहित लाखों का भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त करने में सफलता हासिल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर उक्त ट्रेन में विशेष दस्ता द्वारा लाभा और कटिहार स्टेशन के बीच सघन चेकिंग के बाद अलग अलग कंपनी के 108.23 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1,15,580 रुपया है। वही शराब के साथ पकड़े गए व्यक्तियो में कटिहार जिला निवासी गौतम कुमार, संजय कुमार शर्मा, किशन चौधरी है जबकि एक व्यक्ति मालदा पश्चिम बंगाल निवासी फितर साह है। जिसे आरपीएफ द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जिसे बाद रेल थाना में मामला दर्ज करते हुए रेल पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए अनुसंधान कर रही है। इस अभियान में आरपीएफ के आधे दर्जनों अधिकारी सहित रेल पुलिस के एएलटीएफ टीम सहित अन्य जवान आदि मौजूद थे।
Home #Katihar rail mandal रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, मालदा-कटिहार ट्रेन से विदेशी शराब जब्त!