पुलिस परिवार परामर्श केंद्र वर्ष 2006 से अब तक लगातार पति-पत्नी के बीच के मन मुटाव बिखराव आपसी द्वंद्व को दूर करने का कार्य करता चला रहा है किंतु पहली बार इस केंद्र में प्रेमी प्रेमिका का मामला सुलझाया गया रंगभूमि मैदान पूर्णियाका एक युवक कटिहार जिले के सेमापुर बस्ती की एक लड़की से प्यार करता था दोनों एक दूसरे से शादी के बंधन में बंद करना चाहते थे किंतु क्योंकि लड़का अपनी मां का इकलौता संतान था इसलिए उसकी मां उसकी शादी अपने मन मुताबिक लड़की को ढूंढ कर उसे करना चाहती लड़का के समक्ष एक कठिन परिस्थिति उत्पन्न हो गई की मां की भी इच्छा की पूर्ति की जाए और अपनी प्रेमिका को भी कोई ठेस ना पहुंचे इसलिए उसने अपनी मां से कह दिया ठीक है मैं उससे शादी नहीं करूंगा लेकिन मैं पूर्णिया में भी नहीं रहूंगा मैं बाहर चला जाता हूं ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर लड़की ने पुलिस अधीक्षक के यहां फरियाद लगाई पुलिस अधीक्षक ने मामला को समझने के लिए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के पास भेज दिया परिवार परामर्श को मामला को सुलझाने में दो से तीन डेट लगा अंत में काफी समझाने बुझाने के बाद उन लोगों ने शादी के लिए समय की मांग की और कटिहार के दुर्गा मंदिर में दोनों ने हिंदू शास्त्र के रीति रिवाज के मुताबिक शादी कर ली इस शुक्रवार को दोनों नव विवाहित पति-पत्नी केंद्र में पहुंचे दोनों ने केंद्र में उपस्थित सभी सदस्यों का पाव छूकर प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया वहीं केंद्र के सदस्यों ने भी दोनों के सुख मैंय जिंदगी की कामना की इस अवसर पर दोनों पक्षों की रिश्तेदार जो केंद्र में उपस्थित थे सभी ने केंद्र के प्रति अपना आभार प्रकट किया और सदस्यों का मुंह मीठा कराया ने