Home #katihar 15 साल बाद भी नहीं हुआ संतान, पति ने कर ली दूसरी...

15 साल बाद भी नहीं हुआ संतान, पति ने कर ली दूसरी शादी!

51
0

पूर्णिया जिला के रुपौली थाना की एक पत्नी की शिकायत थी कि उसकी शादी को करीब 15 साल हो रहे हैं किंतु उसे आज तक एक भी बच्चा नहीं हुआ कहीं की मेरा इलाज मेरे पति या ससुराल वालों ने ठीक से नहीं करवाया इसलिए बच्चा नहीं हुआ किसी बीच आज से 2 महीना पहले मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली पत्नी किसी कार्ड पर सभी पक्षियों को नोटिस देकर बुलाया गया प्रतिवादी पति ने दूसरी शादी की बात को स्वीकार किया काफी समझाने बुझाने के बाद वह दोनों ही पत्नी को रखने के लिए तैयार हो गया दोनों में आपस में झगड़ा तकरार न हो उसके लिए दोनों पक्षों की सहमति से यह तय हुआ की पतिएक महीना पहली पत्नी के साथ तथा दूसरे महीने दूसरे पत्नी के साथ रहेगा दोनों पक्षों द्वारा इस आशय का बाउंड पात्र बनाया गया उसके बाद दोनों खुशी खुशी केंद्रसे प्रस्थान कर गए ।
कसव। थाने के सरोजिया बस्ती की एक पत्नी का आरोप था जलालगढ़ की उसके पति चार बच्चा होते हुए भी मुझे छोड़कर दूसरी पत्नी के चक्कर में रहता है वही प्रतिवादी पति ने कहा मुझे हजूर चार बच्चाहै भला बताइए कि मैं क्यों दूसरी लड़की के चक्कर में परूंगा पत्नी कहीं मुझे चार महीना पहले मारपीट कर ससुराल वालों ने मुझे घर से निकाल दिया कहां जब तक कुर्सी टेबल पलंग गोदरेज फ्रिज नहीं लाकर देगा तब तक नहीं रखूंगा मेरे पिता ने कर्ज लेकर उनकी मांग पूरी कर दी समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्ष मिल गए
मामले को सुलझ।ने में परिवार परामर्श केंद्र की स संयो जीका महिला थाना अध्यक्ष सुधा कुमारी सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री बबीता चौधरी प्रमोद जायसवाल जीनत रहमान रविंद्र शाह नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभा इ। कुल 10 मामले को निष्पादित किया गया सात मामले में पति-पत्नी को समझा बूझकर उनके घर बसा दिया गया तीन मामले में जिद्दी पति पत्नी को थाना अथवान्यायालय जाने की सलाह दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here