Home #katihar अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस का शिकंजा: जेसीबी और 4 ट्रैक्टर जब्त,...

अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस का शिकंजा: जेसीबी और 4 ट्रैक्टर जब्त, दो आरोपी फरार

130
0

कटिहार जिला के प्राणपुर के रोशना थाना क्षेत्र में इन दिनों रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक अवैध रूप से मिट्टी का खनन जारी है । रोशना थाना पुलिस ने उच्च पदाधिकारी के आदेशानुसार बड़ी कारवाई करते हुए रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने थानें में एक टीम गठित कर एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर को मिट्टी खनन कर लेकर जाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया । जिसमे पुलिस को देख दो ट्रेक्टर मौके पाकर फरार हो गया । सभी जब्त ट्रैक्टर व जेसीबी को पुलिस बल के सहयोग से थाना लाया गया। फरार दो अन्य ट्रेक्टर के नम्बर प्लेट के आधार पर पुलिस इसकी छानबीन में जुटी हुई है । रोशना थाना पुलिस की इस हरकत के बाद अवैध मिट्टी खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है । रोशना थानाध्यक्ष ने बताया कि चार ट्रैक्टर व एक जेसीबी को मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा गया है । सभी की जब्ती सूची तैयार कर इसकी सूचना जिले के खनन विभाग को भेज दिया गया है । ज्ञात हो कि चोरी छिपे मिट्टी खनन माफिया रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक मिट्टी खनन कर  बंगाल के ईंट भट्ठों तक बिहार से मिट्टी पहुंचाते हैं अवैध मिट्टी के खनन से सरकारी राजस्व को भी चुना लगाया जा रहा है। लेकिन सवाल तो रोशना थाना पुलिस के कार्य शैली पर उठ रहे हैं की प्रतिदिन महानंदा नदी के किनारे पोप्लेन, जैसीबी, से मिट्टी काटकर  हाइवा मे लेकर कटिहार की और जाते है लेकिन हाइवा जब्त नहीं होता है स्थानीय लोगों का कहना है कि रोशना पुलिस के द्वारा सिर्फ ट्रैक्टर पकड़ कर खानापूर्ति किया जाता है, जिस तरह मिट्टी से लदा ट्रेक्टर को जप्त किया जाता है इसी तरह  मिट्टी से लदा हाइवा को जप्त किया जाए, इस मौके पर एस आई अंजनी कुमार, गोपाल कुमार राम, अमरेश कुमार सहित प्राणपुर थाना के पुलिस बल भी मौजूद थे*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here