कटिहार जिला के प्राणपुर के रोशना थाना क्षेत्र के रोशना बाजार के मुसहरी टोला से एक महिला और दो बच्चे के लापता होने के बाद मायके में मातम छा गया है । रोशना थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी लालगंज के वार्ड संख्या 6 निवासी तारा देवी ने रोशना थाना को आवेदन देकर सन्हा दर्ज कराने के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बेटी लखिया देवी जो मानसिक रूप से बीमार है। अपने दोनों बच्चों के साथ बीते एक महीना से लापता है । लापता लखिया देवी की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं 25 अप्रैल को अपने रिश्तेदार के यहां किसी काम से गई थी । वहां से आने के बाद मुझे घर पर ना बेटी मिली ना दोनों नाती मिला । मेरे बड़े नाती का उम्र 8 वर्ष एवं छोटे नाती का उम्र 6 वर्ष है । आवेदन लेट से देने के कारण यह है कि मैं एक महीना से लगातार अपने रिश्तेदारों के यहां अपनी बेटी को ढूंढती रही लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला । थकहार कर मैं रोशना थाना में आवेदन देकर सन्हा दर्ज करने को लेकर बेटी और दोनों बच्चों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रही हुं ।
इस मामले में थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि महिला और दो बच्चों के लापता होने की सूचना पर थाना में आवेदन मिला है । फिलहाल पुलिस हर संभावित जगहों पर खोजबीन कर रही है और जल्द महिला और बच्चों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है ।
















