कटिहार जिला के प्राणपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर चौक के समीप एनएच 81 सड़क पर एक दूसरे को ओवरटेक करने के दौरान आम लदा दो पिकपभेंन सड़क किनारे पलट गई । दोनो पिकप भेंन के ड्राइवर व खलासी ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई । घटना के बाद दोनों पिकप के ड्राइवर पिकप छोड़कर फरार हो गया । घटना की सूचना मिलते ही प्राणपुर पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । ज्ञात हो कि दोनो पिकप भेंन पश्चिम बंगाल से आम लेकर कटिहार की ओर जा रहे थे,तभी प्राणपुर चौक के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गया । इस संबंध में प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि दो पिकप भेंन एनएच 81 सड़क किनारे पलट गया है । उक्त वाहन की कागजात व गाड़ी मालिक का छानबीन कर आगे की कारवाई किया जा रहा है ।
















