कटिहार जिला के प्राणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को केहुनियां पंचायत अंतर्गत नया टोला में उर्मिला देवी उर्फ प्रमिला देवी के किराना दुकान पर छापामारी कर 1 किलो से अधिक गाँजा बरामद किया है । छापामारी अभियान द्वारा गाँजा के साथ किराना दुकानदार उर्मिला देवी उर्फ प्रमिला देवी को गिरफ्तार कर थाना लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।इधर एनएच 81 सड़क खिरदाटोला के समीप पश्चिम बंगाल की ओर से स्कूटी से आ रहा शराब तस्कर नारायण डे साकिन लड़कनियां टोला कटिहार को 3 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि दो अलग-अलग मामले में गाँजा एवं शराब तस्करी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
















