हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कोढ़ा विधानसभा के मोरसंडा में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें फलका एवं कोढ़ा प्रखंड के पत्रकारों को उप प्रमुख प्रतिनिधि इरशाद आलम एवं फलका प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष सह हथवाड़ा पंचायत के उप मुखिया मो. साजिद के द्वारा सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम उनके निजी आवास पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर फलका से आज दैनिक अखबार के पत्रकार इबरार आलम कोढ़ा प्रखंड के दैनिक भास्कर के पत्रकार समीर कुमार, प्रभात खबर के अमीर सोहेल, सीमांचल उदय के संजय कुमार, न्यूज 21 के नारायण झा, दैनिक जागरण से आदित्य कुमार उर्फ अनुज सिंह , केबीसी न्यूज से करुणाकर झा वहीं फलका प्रखंड के मदरलैंड के सुधांशु कुमार, सच सत्य तक के अमर कुमार को आमंत्रित कर उन्हें पुष्पगुच्छ और कलम भेंट कर सम्मानित किया।
इस सम्मान समारोह में क्षेत्र के कई अन्य गरिमामई की उपस्थिति रही। इरशाद आलम ने अपने संबोधन में पत्रकारिता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। वे न सिर्फ जनसमस्याओं को उजागर करते हैं, बल्कि विकास की दिशा भी तय करते हैं। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी निष्पक्षता एवं निष्ठा से ही समाज जागरूक और सशक्त बनता है। समारोह के दौरान उपस्थित पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा किए और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अनुभवों को प्रस्तुत किया। सभी पत्रकारों ने इस सम्मान के लिए इरशाद आलम एवं मो. साजिद का आभार व्यक्त करते हुए इसे पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाने वाली पहल बताया।
इरशाद आलम एवं मो. साजिद ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वे पत्रकारों के सहयोग और समर्थन के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का समापन आपसी संवाद और सौहार्द के साथ हुआ, जो पत्रकारिता दिवस को यादगार बना दिया।
















