मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत कटिहार जिले के बरारी प्रखंड अंतर्गत पूर्वी बारीनगर पंचायत में हाल ही में ₹2.64 करोड़ की लागत से बनी नवनिर्मित सड़क पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गई। सोमवार रात हुई बारिश के बाद मोगलाहा के पास कलवर्ट क्षेत्र में सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना के बाद इलाके में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीण परविंदर सिंह और शंभूनाथ सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ही संवेदक को खराब जमीन और कलवर्ट क्षेत्र की जानकारी दी गई थी, लेकिन चेतावनी के बावजूद निर्माण में लापरवाही बरती गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसका नतीजा यह है कि सड़क महज़ दो-तीन महीने में ही पहली बारिश में जवाब दे गई।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से होकर प्रखंड कार्यालय, अस्पताल और काढ़ागोला रेलवे स्टेशन तक पहुंचना आसान होता था, लेकिन अब आवागमन में भारी दिक्कतें आ रही हैं। स्थिति से मजबूर होकर स्थानीय लोगों ने खुद ही मिट्टी डालकर अस्थायी रूप से आवागमन की व्यवस्था की है।
जानकारी के मुताबिक सड़क का उद्घाटन 4 सितंबर 2024 को बरारी से जेडीयू के विधायक विजय सिंह के द्वारा किया गया था और इसका निर्माणकार्य संवेदक प्रेम कुमार के निगरानी में को गई है।
ग्रामीणों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए संबंधित संवेदक और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
















