मधेस प्रदेश के नवनियुक्त वन तथा वातावरण मंत्री संजय कुमार यादव से पर्यावरण अभियानी सुरेश शर्मा के द्वारा मुलाकात कर वन वातावरण संरक्षण ब्यवस्थापन के मार्फत वन वनस्पती वन्यजन्तु को मुस्कराने की सामर्थ्य मिले इसके साथ ही सफल कार्यकाल के शुभकामना तथा बधाई देते हुए आम के पौधा उपहारस्वरूप प्रदान किया वही इस अवसर पर वृक्ष मानव सुरेश शर्मा के द्वारा मधेश प्रदेश में नवनियुक्त उधोग बाणिज्य व पर्यटन मंत्री बसन्त कुशवाहा को भी मंत्रालय परिसर में शुभकामनाएं देते हुए संयुक्त रूप से पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर वृक्ष मानव सुरेश शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि हरित विश्व बनाने में हर व्यक्ति को साथ आना होगा। सभी अपने-अपने घर में एक-एक पौधा अवश्य लगाएं। पर्यावरण संरक्षण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि भोजन, खाना पकाने का तेल, दवाइयां, सौंदर्य प्रसाधन, ऊर्जा आदि अनेक महत्वपूर्ण आवश्यकताएं प्रकृति से ही प्राप्त होती हैं, इसलिए प्रकृति की रक्षा करना, ग्रीन कवर प्राप्त करना तथा जैव विविधता को बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। मौके पर मंत्री के स्वकीय सचिव चंदन रजक, अरुण यादव, नागेश्वर यादव, दुधमती नदी सफाई अभियंता सुदीप मंडल सहित अन्य उपस्थित थे ।