Home #Araria एसएसबी व जोगबनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीली...

एसएसबी व जोगबनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार.

0
29

सोमवार को एसएसबी व जोगबनी पुलिस द्वारा अमौना में किए गए संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ इसकी खरीद बिक्री करने वाले एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद एसएसबी व बिहार पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर संयुक्त रूप से जोगबनी नगर परिषद अंतर्गत अमौना में एक घर में छापेमारी की गई. छापेमारी में टिम को भारी संख्या में नशीली दवाएं मिली. टीम ने नशे में प्रयुक्त स्कॉफ कफ सिरप 1454 बोतल, नित्राजीपाम टैबलेट 4200 पिस के साथ ही 17 हजार भारतीय मुद्रा व 8950 नेपाली मुद्रा भी जब्त किया. वही इस कार्रवाई में नशीली दवा के व्यापारी मोहम्मद उमर फारूक पिता मोहम्मद हाशिम, अमौना वार्ड संख्या 20 निवासी को भी गिरफ्तार किया. वही एसएसबी द्वारा जब्त किए हुए दवाओं व इसके कारोबारी को जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया. वही जोगबनी पुलिस आरोपी पर आरोप पत्र दाखिल कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।

टिकुलिया बस्ती के बाद बथनाहा अमौना बन रहा है नशे के सौदागर का सैफ जोन

जोगबनी के टिकुलिया बस्ती में दर्जनों ड्रग्स माफिया के द्वारा नशे के कारोबार का तरीका बदला है , सूत्र बताते हैं कि टिकुलिया बस्ती के कई पुराने ड्रग्स माफिया नशीली दवाओं के साथ ब्राउन शुगर के कारोबार में लिप्त है तो इससे जुड़े कारोबारी अब बथनाहा, अमौना को अपना नया ठिकाना बना लिया है इसकी पुष्टि एसएसबी के द्वारा समय समय पर की गई कार्यवाही से भी होती है , जानकार बताते हैं कि एसएसबी की कार्यवाही के बाद यह ड्रग्स किस जगह से लाया गया इसका मुख्य सरगना कौन है इस जगह तक पुलिस की जांच नहीं पहुंच पाती जो बड़ा सवाल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here