भारतीय रेलवे, न केवल देश की जीवन रेखा है, बल्कि अब पर्यावरण जागरूकता का भी पर्याय बन गया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार कटिहार रेल मंडल अंतर्गत डीआरएम सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वाकांक्षी “स्वच्छ पर्यावरण अभियान” शुरू किया है।
इस अभियान में रेलकर्मियों के अलावा यात्रियों, आम नागरिकों और छात्रों को सक्रिय रूप से शामिल किया जा रहा है।
डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 5 जून को “विश्व पर्यावरण दिवस” तक चलने वाले इस सतत अभियान का लक्ष्य स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने के लिए विभिन्न कदम उठाना है। रेलवे इस दिशा में लोगों को शिक्षित करने, सिंगल-यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के अनुपालन के लिए स्टेशन परिसर में स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण करने, यात्रियों को पुन: प्रयोज्य स्टील की बोतलों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने और अपशिष्ट प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि “यह पहल अपने स्टेशनों पर अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ाने पर केंद्रित है। प्लेटफार्मों पर अपशिष्ट पृथक्करण डिब्बे लगाए गए हैं, साथ ही यात्रियों को उनके उचित उपयोग के बारे में शिक्षित करने के लिए माइक से जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
इस क्रम में कटिहार स्टेशन पर तैनात सुपरवाइजर सुनील कुमार अपने टीम के साथ 24 घंटा इस दिशा में लगे हुए हैं। सुपरवाइजर सुनील कुमार ने कहा कि इस विशेष अभियान के तहत स्टेशन परिसर एवं रेल परिसर वो ट्रेन में बिखरे कचरा और प्लास्टिक को हटाया गया। रेल यात्रियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की गयी और प्लास्टिक के उपयोग होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
इस सफाई अभियान के दौरान मंडल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार स्वयं अपनी टीम के साथ स्टेशन व रेल परिसर स्थित घूम-घूम कर प्लास्टिक आदि को चुना और लोगों को रेल परिसर में साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने और रेल को स्वच्छ रखने का अपील किया।
मौके पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के साथ सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह सहित सभी वरीय और कनीय रेल आधिकारि मौजूद थे।
















