पश्चिम बंगाल की ओर से आम से लदा सैकड़ों वाहन रोज दिन-रात लाभा मध् निषेध चेक पोस्ट होते हुए रोशना थाना,प्राणपुर थाना से तेज रफ्तार से गुजरते हुए कटिहार न्यु मार्केट तक पहुंचता है।जिसे देखने वाला कोई नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बंगाल से कटिहार तक आम से लदे वाहन सैकड़ों की संख्या में कई खेप मध् निषेध चेक पोस्ट लाभा एवं दोनों थाना के मिलीभगत से तेज रफ्तार से सड़कों पर कहर ढा रहा है। जिस कारण प्राणपुर में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दो माह के अंदर एनएच 81 सड़क कटिहार-प्राणपुर-लाभा के बीच आधा दर्जन लोगों की मृत्यु सड़क हादसे में हो गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर आगजनी एवं रोड जाम कर पुलिस को कई बार सचेत करने का काम किया किंतु पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है। मुखिया संघ के अध्यक्ष शिवनारायण यादव, प्रमुख अमित साह आदि दर्जनों जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने सड़क हादसे में हो रही लगातार वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की आंख मिचोली के खेल से सड़क हादसा में वृद्धि हो रही है। शाम होते ही सड़क पर राजधानी एक्सप्रेस से भी अधिक तेज रफ्तार में वाहनों का परिचालन से राहगीरों में आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। राहगीरों की बात तो दूर वाहन चालकों की जरा सी चुक होने पर सड़क हादसा प्रबल हो जाता है। इधर विद्यालयों, अंचल,प्रखंड, मनरेगा, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सड़क पर तेज रफ्तार से वाहनों के परिचालन से भय का माहौल व्याप्त है। कर्मियों को घर से कार्यालय आने एवं कार्यालय से पुनः घर जाने के दौरान सड़क हादसे का डर बना हुआ रहता है। जब तक घर नहीं पहुंचते हैं तब तक भय बना रहता है। सड़क हादसे में अब तक मनरेगा डाटा आपरेटर राहुल कुमार, प्रखंड नाजीर आजाद अली, आवास डाटा ऑपरेटर राजेश कुमार, मनरेगा पीआरएस जीवन बोशाक, मनरेगा जूनियर डाटा ऑपरेटर छोटू तिर्की, आईसीडीएस कार्यालय के डाटा ऑपरेटर विशाल कुमार सहित दर्जनों कर्मियों सड़क हादसे में बाइक से घायल हो चुके हैं। सड़क हादसे के नाम से कटिहार-प्राणपुर -लाभा एनएच 81 सड़क चर्चा में है।
















