अमावस्या की आधी रात को प्राणपुर अंबेडकर चौक स्थित वर्षों पुराना सार्वजनिक काली मंदिर में सोमवार की रात में प्रतिमा स्थापित कर पंडित अरुण मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक पूजा अर्चना आरंभ हुआ। इस मौके पर दो दिवसीय पूजा अर्चना एवं मेला का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में सोमवार की सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए दूर दराज से श्रद्धालुओं की भीड़ टूट पड़ी। जिन-जिन श्रद्धालुओं का मन्नतें पूरी हुई थी वो सभी श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास वातावरण में पाठा का बलि देकर मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना किया। मंदिर के पंडित ने बताया कि सोमवार को मनोकामना पूर्ण होने पर लगभग 100 श्रद्धालुओं ने पाठा का बलि चढ़ाया तथा 200 श्रद्धालु द्वारा मंदिर प्रांगण में मन्नतें भी मांगी। प्राणपुर पंचायत के सभी युवाओं ने तन मन धन के साथ सर्वसम्मति से दो दिवसीय काली पूजा एवं मेला का सुचारू रूप से संचालन किया। काली पूजा समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार सिंह एवं पूजा कमेटी के सचिव सह सरपंच शंकर प्रसाद मंडल ने बताया कि पूर्वजों द्वारा प्राकृतिक प्रकोप से बचने के लिए काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। पुरानी परंपरा के अनुरूप आज भी प्राणपुर के युवाओं द्वारा मंदिर प्रांगण में अमावस्या की आधी रात को काली की प्रतिमा स्थापित कर दो दिवसीय काली पूजा एवं मेला का आयोजन करते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से काली पूजा का संचालन किया गया। काली मंदिर के प्रांगण में परसा निवासी संजय मंडल ने माता टेक कर आगामी विधानसभा का चुनाव जीतने की मन्नतें मांगी।
















