बिहार के कटिहार ज़िले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है… जहां खेत में पटवन के दौरान करंट लगने से दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई.,जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है और बिजली विभाग की लापरवाही पर अब सवाल उठ रहे हैं।
कटिहार ज़िले के कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगामा पंचायत के बिंदाबाड़ी आदिवासी टोला में रविवार शाम खेत में काम के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। खेत में धान की रोपनी चल रही थी, तभी मोटर में करंट आ गया।
खेत में पानी पीने गई दो बहनें – हंजी किस्कू, उम्र 18 और जज्जी किस्कू, उम्र 16 – करंट की चपेट में आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों मंजय किस्कू की बेटियां थीं, जो बिंदाबाड़ी वार्ड संख्या 6 की निवासी थीं।
उन्हें बचाने पहुंचे अन्य लोग – फूल मुर्मू (17), मणिका देवी (35), शिवानंद शाह (50), जोबरा शाह (55) और शेलदार राय (50) भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।
इनमें से दो पुरुषों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के निजी अस्पताल भेजा गया है। जबकि तीन अन्य घायलों का इलाज कदवा पीएचसी में जारी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदवा के डॉक्टरों ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि मो. अंजार आलम ने इस घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया और विभागीय कार्रवाई की मांग की है।
कदवा थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
















