कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड में तेज धूप व भीषण गर्मी पर भारी रहा आस्था। हसनगंज प्रखंड में रविवार को कलश शोभा यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। आस्था से लबरेज हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व कन्याएं कलश लिए इस भीषण गर्मी व तेज धूप में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल तक पहुंची। इस मौके पर आयोजक सहित स्थानीय लोग मौजूद रहें। कलश शोभायात्रा में शामिल वृंदावन से पधारे कथा वाचक प्रेमाचार्य पीतांबर जी ने कहा की इस तेज धूप और भीषण गर्मी मे भी श्री मद भागवत कथा की कलश शोभायात्रा में आस्था से लबरेज हजारों की बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी ईश्वर के प्रति भक्ति भाव का अद्भुत नजारा है। यह क्षेत्र भक्ति की नगरी है। वहीं कथा वाचक ने ईश्वर से हसनगंज प्रखंड सहित जिले वासियों की सुख समृद्धि की मंगलमय कामनाएं करते हुए शुभकामनाएं दिए। बता दें की सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का समापन 1 जून को किया जायेगा।
















