56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के कार्यक्षेत्र बाह्य सीमा चौकी “डी” समवाय कुशमाहा के बीओपी वेरीयारी के कार्यक्षेत्र गांव वेरीयारी में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 178( पी.पी.66) के नजदीक भारत साइड लगभग 600 मीटर पर तस्करी का नेपाली नाशपाती जब्त
-480 किलोग्राम के साथ नेपाल से भारत के तरफ लाया जा रहा था। जिसे सशस्त्र सीमा बल की मोबाइल चेक पोस्ट टीम द्वारा जब्त किया गया। जिसमें दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम विभाग फारबिसगंज को सुपूर्द कर दिया गया।
















