Home #Katihar rail mandal कटिहार से कई नई स्पेशल ट्रेनें शुरू, यात्रियों को बड़ी राहत

कटिहार से कई नई स्पेशल ट्रेनें शुरू, यात्रियों को बड़ी राहत

30
0

अलग अलग रूट में आधे दर्जन नई स्पेशल ट्रेन के परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस संबंध में डीसीएम संगीता मीणा ने जानकारी देते बताया कि मुंबई से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन अप डाउन में साप्ताहिक रूप में आगामी 27 सितंबर से 13 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है। जबकि इसके अलावा कटिहार अमृतसर के बीच अप डाउन में आगामी 7 सितंबर से कुल 7 ट्रिप स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है । वही इसके अलावा आगरा कैंट और जोगबनी आदि जगहों के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर शुरू किया जा रहा है।
वही मालदा डिवीजन में एन आई कार्य चलने के कारण कटिहार से होकर पश्चिम बंगाल सियालदाह तक परिचालित होने वाली हाटेबाजार एक्सप्रेस, जोगबनी चितपुर एक्सप्रेस एवं कटिहार हावड़ा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन को रेल प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथि के दिन रद्द किया गया है। जिसके लिए रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर लगातार उद्घोषणा कराई जा रही है।
कटिहार रेल मंडल की डीसीएम संगीता मीणा में आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्री अपना ट्रेन पकड़ने के पूर्व रेलवे के टोल फ्री नंबर में गाड़ी की वास्तविक स्थिति सुनिश्चित करने के बाद ही अपनी यात्रा सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here