Home #Katihar rail mandal ऑफीसर्स स्पोर्ट्स मीट 2025 का आज होगा समापन

ऑफीसर्स स्पोर्ट्स मीट 2025 का आज होगा समापन

24
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत स्थानीय रेलवे ऑफीसर्स क्लब स्थित इंडोर स्टेडियम में डिविजनल ऑफीसर्स स्पोर्ट्स मीट 2025 का विधिवत उद्घाटन डीआरएम किरेंद्र नाराह द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को करते हुए शुरू कर दिया गया । इस संबंध में डीआरएम किरेंद्र नाराह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलमंडल में इसका उद्देश्य टीम वर्क, फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देना है। वही डीसीएम संगीता मीणा ने बताया कि कटिहार डिवीजन में यह 29 अगस्त शुरू होकर आगामी 31 अगस्त तक आयोजित होगा।
पहले दिन डिवीजनल ऑफिसर्स स्पोर्ट्स मीट के दौरान डीआरएम किरेंद्र नाराह एंड मैडम डीआरएम निवेदिता नाराह बनाम एडीआरएम मनोज कुमार सिंह एंड मैडम एडीआरएम पूजा सिंह के टीम के बीच बैडमिंटन मिक्सड डबल गेम खेला गया। जबकि दूसरे दिन शनिवार को रेलवे मैदान में कटिहार और न्यूजलपाईगुड़ी के टीम के बीच बॉलीबॉल खेला गया। जो काफी रोमांचित था। जिसका डीआरएम, एडीआरएम कटिहार मनोज कुमार सिंह, एडीआरएम न्यू जलपाईगुड़ी सहित सभी रेल अधिकारीयो ने भरपूर आनंद उठाया। जिसका आज रविवार को समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here