कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्र के बलुआ चौक पर रविवार को देर शाम गस्ती के दौरान बरारी पुलिस ने देसी लोडेड कट्टा के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूजापुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी बाइक मिस्त्री मुजीऊर रहमान कई दिनों से लोडेड देशी कट्टा लेकर बलुआ चौक पर घूम रहा था। जिसकी सूचना कई दिनों से बरारी पुलिस को मिल रही थी, कई दिनों से पुलिस को युवक की तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर बरारी थाना के प्रशिक्षू पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ गस्ती गाड़ी को लेकर बलुआ चौक पहुंचा। पुलिस को देख बदमाश अपने गाड़ी से भागने लगा,जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को खदेर कर धर दबोचा और बदमाश मुजीऊर रहमान के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया। साथ ही एक बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस बीआर 39एसी5616 को जप्त कर लिया है।वही सूत्र बताते हैं कि बदमाश मुजीऊर रहमान का बलुआ हाट पर गैरेज है,और वह चोरी का बाइक खरीद बिक्री करता था। वहीं पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है
















