कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएस ने स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत मरीज,केंटीन एवं साफ सफाई सहित अन्य वयवस्थाओं का समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। सीएस डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया की निरीक्षण क्रम मे स्वास्थ्य केंद्र में संचालित सभी वयवस्थाओ को दुरुस्त पाया गया और स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है। इस मौके पर डॉ एस सरकार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरसी ठाकुर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थें।
















