Home #katihar कटिहार: दुर्गा पूजा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद–बजरंग दल ने महापौर से...

कटिहार: दुर्गा पूजा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद–बजरंग दल ने महापौर से की मुलाकात, की 8 बड़ी मांगें

17
0

कटिहार में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं।
इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने नगर निगम कटिहार की महापौर श्रीमती उषा देवी अग्रवाल से मुलाकात कर 8 बिंदुओं पर अपनी मांगें रखीं।

संगठन ने सबसे पहले अष्टमी और नवमी के अवसर पर खोइचा भरने के दौरान माताओं और बहनों के लिए बेहतर इंतज़ाम की मांग की।
लाइन में भीड़ के दौरान मेट बिछवाने और पानी का छिड़काव करवाने की गुहार लगाई गई।

इसके अलावा, असामाजिक तत्वों की घटनाओं को रोकने के लिए हाई मास्क टावर पर जनरेटर की व्यवस्था करने की मांग रखी गई।
साथ ही दुर्गा मंदिर चौक से गुरुद्वारा तक खराब लाइटों की मरम्मत करवाने और भीड़-भाड़ वाले बाज़ारों से अतिक्रमण हटाने का सुझाव दिया गया।

नवरात्रि के दौरान शहर में मांस और मछली की दुकानें बंद रखने, लाइन कटने पर अंधकार वाले क्षेत्रों में जनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराने और पूजा पंडालों व मंदिर मार्गों पर सफाई व चुना-बिलिचिंग करवाने की मांग भी शामिल रही।

तीनगछिया से चौधरी मोहल्ला होकर दुर्गास्थान जाने वाली सड़क की सफाई और मरम्मत पर भी संगठन ने ज़ोर दिया।

महापौर उषा देवी अग्रवाल ने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि जहां तक संभव होगा, सभी मांगों पर कार्रवाई की जाएगी।
अब देखना होगा कि दुर्गा पूजा से पहले इन व्यवस्थाओं को कितना पूरा किया जा पाता है।

प्रान्त सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह, जिला संयोजक राणा सोनी, पूर्व विभाग संयोजक पवन पोद्दार,विष्णु शांडिल्य, हर्षित कुमार, पीयूष सिंह, बादल रमानी, विक्की कुमार, आयुष मिश्रा, दिनेश पांडे, चानसी यादव, राहुल कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here