Home #katihar कर्नल एकेडमी में डांडिया नाइट की धूम, बच्चों और बड़ों ने मिलकर...

कर्नल एकेडमी में डांडिया नाइट की धूम, बच्चों और बड़ों ने मिलकर जमकर थिरकाए कदम

18
0

कटिहार के सिरसा स्थित कर्नल एकेडमी के हरे-भरे प्रांगण में डांडिया नाइट का रंगारंग आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती निवेदिता नाराह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों और माता दुर्गा के नौ रूपों के नृत्य ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। वहीं, बच्चों की ऊर्जा और ताल पर अभिभावक भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।
दरअसल डांडिया गुजरात का लोक नृत्य है परंतु हाल के वर्षों से देश के अधिकांश राज्यों में दशहरा या दिवाली के अवसर पर इसका आयोजन किया जाता है। भारतवर्ष समेकित संस्कृतियों का देश है जहां विभिन्न तरह की संस्कृतियां फलती-फूलती है और एक सुंदर भारत का निर्माण होता है।
इस अवसर पर कुछ अभिभावकों ने बच्चों के साथ मिलकर तरह-तरह के स्टॉल लगाए और अपनी सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम लगभग 5 घंटों तक चला और जिस कारण शुक्रवार की संध्या बेला में संपूर्ण वातावरण नृत्यमय और संगीतमय हो उठा। इस नृत्यमय वातावरण को पूर्णता प्रदान करने में संपूर्ण कर्नल एकेडमी परिवार का अभूतपूर्व सहयोग रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती निवेदिता नाराह ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यालय में करने से बच्चों में अपनी संस्कृति को जानने और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को लोगों के सामने प्रस्तुत करने में सहायता मिलती है।
कर्नल एकेडमी के प्रमुख कर्नल अक्षय कुमार यादव ने कहा कि लोक नृत्य की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे बच्चों में लोक नृत्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा भारतीय संस्कृति के प्रति अत्यधिक प्रेम भाव उत्पन्न होता है।
विद्यालय निदेशक अरुण कुमार यादव ने भारतीय लोक नृत्य के प्रति बच्चों के लगाव और प्यार की भी सराहना की और कहा कि लोक नृत्य एवं भारतीय संस्कृति का ज्ञान, शिक्षा का ही एक अंग है। बच्चों में इसकी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने भी बच्चों के मेहनत और उत्साह की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उपस्थित सभी अभिभावकों का विशेष धन्यवाद दिया और कहा कि अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। साथ-ही-साथ उन्होंने संपूर्ण कर्नल एकेडमी परिवार की मेहनत और लगन के लिए उनका धन्यवाद प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here